Invalid slider ID or alias.

एसपी ऑफिस के पास बबूल का पेड़ बन रहा आमजन के लिए दुर्घटना का कारण, कभी भी हो सकती है बड़ी जनहानि, जिम्मेदार बेखबर।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अभियंता अनिल सुखवाल।

चित्तौड़गढ़।कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्य द्वार के भीतर ही लगा एक बबूल का तिरछा पेड़ भारी बारिश और वृक्ष के तिरछेपन और वृक्ष के स्वयं के वजन के कारण उसकी जड़े ढीली होकर कंकरीट रोड़ तक को उखाड़ती हुई बाहर निकल आई है जिससे वृक्ष प्रतिदिन नीचे की ओर झुकाव लिए गिरने की स्थिति में दिखाई दे रहा है।
बता दें कि इस वृक्ष के तनों में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के भीतर जा रही 11 हजार केवी की लाइन भी फंसी होकर मृत्यु को हाथ में लिए जूल रही है जो कि बड़ी जनहानि के साथ गम्भीर दुर्घटना का कारण हो सकती है।
इस बारे में स्थानीय आमजन से बात करने पर पता चला कि जिला प्रशासन में चित्तौड़गढ़ के उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक को मौखिक शिकायत करने के बाद राजस्थान राज्य विद्युत वितरण निगम के शहर सहायक अभियंता ऋषि भार्गव द्वारा अपनी तकनीकी दल सहित मंगलवार दोपहर में वृक्ष का निरीक्षण कर इस वृक्ष को विधिवत काटने की बात कही थी लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि इस वृक्ष को काटने के लिए नगर परिषद् का सहयोग वांछित है जिसकी जानकारी सहायक अभियंता ऋषि भार्गव द्वारा मोबाइल पर उसी वक्त उपखण्ड़ अधिकारी से बात कर दी गई, लेकिन इस बात को दो दिन बीत जाने के उपरांत मामले की गम्भीरता के बावजूद कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है जिस कारण से वृक्ष दिन प्रतिदिन नीचे की ओर झुकता जा रहा है और तेज बारिश की संभावना के बाद यह एक बड़ी दुर्घटना का कारण बनता प्रतीत हो रहा है। इस पूरे मामले में नगर परिषद् प्रशासन की लापरवाहीं सामने आ रही है, जिससे स्थानीय लोगों ने भी नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर रोष जताया।

Don`t copy text!