Invalid slider ID or alias.

महावीर इंटरनेशनल देशना वीरा केंद्र द्वारा पोषण सामग्री के पैकेट का वितरण महिलाओ को किया जागरूक।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।देशना वीरा केंद्र के द्वारा स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत महिला एवं बाल चिकित्सालय में स्तनपान करा रही महिलाओं को अपेक्स के द्वारा प्राप्त पोषण की पोटली का वितरण किया गया।
देशना की चेयरपर्सन वीरा सुनीता सिसोदिया ने बताया कि स्तनपान के बारे में पूजा दायमा के द्वारा वार्ता में बताया की नवजात शिशु को 6 माह तक सिर्फ मां का दूध ही देना चाहिए।सुनीता सिसोदिया ने स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम में क्विज आयोजित कर सही जानकारी देने वाली स्तनपान करवाने वाली माताओं को पोषण किट उपहार स्वरूप दिए।
सचिव विनीता जैन ने बताया कि पोषाहार की पोटली में गुड, दलिया, दाल, बादाम, मखाने, किशमिश, जीरा, काली मिर्च, बिस्किट, गोला आदि सामान है।देशना वीरा बहनों के द्वारा स्तनपान जागरूकता के लिए वार्ड में पोस्टर भी लगाया गया जिसमें बताया गया की मां का दूध सर्वोत्तम आहार है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सविता चौधरी, हेमलता राजावत, शकुंतला बेरवा व रतन कुमारी जाट का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में वीरा रेखा डांगी, कल्पना मेहता, आशा पोखरना, प्रियंका जैन, ज्योति चोपड़ा, रंजना रामपुरिया, रितु काला, शकुंतला गदिया, प्रमिला बोरा, एवं तारा सहलोत उपस्थित थे।

Don`t copy text!