Invalid slider ID or alias.

नागौर-मकराना में गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।

मकराना। उपखंड स्तरीय महात्मा गांधी जीवन दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हॉस्पिटल रोड स्थित रामधन रान्दड भवन में आयोजित हुआ। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता मकराना उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा द्वारा की गई। जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गांधी दर्शन समिति के नागौर जिला संयोजक जगदीश नारायण शर्मा मौजूद थे। वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नागौर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष एवं मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, जिला सह संयोजक हीरालाल भाटी, उपखंड संयोजक गीता सोलंकी, तहसीलदार कुलदीप भाटी सहित अन्य मौजूद थे। मुख्य अतिथि जिला संयोजक जगदीश नारायण शर्मा ने महात्मा गांधी जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए हुए आदर्शों उपस्थित जनों को चलने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने राजस्थान केे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थान का गांधी बताया। वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारेें विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मकराना उपखंड संयोजक गीता सोलंकी ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से युवाओं व महिला कार्यकर्ताओं को गांधीवादी विचारधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान प्रशिक्षण पानेे वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर मकराना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान, शहर अध्यक्ष नाथूराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य एडवोकेट भंवराराम डूडी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद शरीफ चौधरी, मंडल अध्यक्ष बबलू गैसावत, पार्षद सिराज सिद्दीकी, बबलू राठौड, प्रधानाचार्य अब्दुल वहीद खिलजी, मंजू देवी सैनी, रामदेव पारिक, अब्दुल अजीज गहलोत, जमील अहमद चौधरी, पंडित विमल पारिक, अनवर अली गहलोत, पार्षद तबस्सुम गहलोत, पार्षद धर्मचंद सोलंकी, गुलाम रसूल सिसोदिया सहित अन्य मौजूद थे।

Don`t copy text!