वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। ग्राम पंचायत की निजी आय से निर्मित दुकानों के बकाया किराया की राशी की वसूली के लिए की जा रही सख्ती के साथ ग्राम पंचायत सख्ती की कारवाही से ग्राम पंचायत प्रशासन ने आकोला बस स्टैंड पर बेतरतीब खड़े होकर सब्जी व फल बेचने वाले ठेलेवालों को मंगलवार को पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में हटाकर बस स्टैंड की व्यवस्था को सुधारने का प्रारम्भ कर दिया। एक फल-दुकानदार शिवलाल माली द्वारा उसका बकाया किराया नहीं जमा करवाने के बावजूद दुकान के बाहर ठेले कर फल सब्जी बेचने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उसका माल जप्त किया। ग्राम पंचायत के कर्मचारियों व पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में उसका ठेला मय फल फ्रूट व सब्जियों के जप्त किया सब्जियों एवं फल को बुधवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में खुली बोली लगाई गई। खुली नीलामी 500 धरोहर राशि जमा करवा कर निर्धारित समय बाद बोली दाता सुन्दर लाल खटीक, शिवलाल खटीक, मांगीलाल ने बोली लगाई जिसमें सफल बोली दाता मांगीलाल के नाम 5100 रूपए मे बोली छुट्टी गई। वहीं पांच थैला गाड़ी अभी पडी है जिनकी बोली लगाना बाकी है। उचित समय पर थैला गाडि़यों की बोली लगाई जाएगी।
Invalid slider ID or alias.