Invalid slider ID or alias.

शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर रेसटा ने की कई मंत्री व अधिकारियों से मुलाकात।

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
दौसा । शिक्षक संघ एलीमेंट्री सैकेण्डरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेश मीडिया चेयरपर्सन धर्मेन्द्र कुमार धर्मी के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य सरकार के केबिनेट परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास एवं स्कूल शिक्षा शासन सचिव, राज्य परियोजना निदेशक डॉ भंवरलाल, अति.परि. निदेशक मुन्नीराम बगड़िया एवं उपनिदेशक मॉडल स्कूल, RCScE आदि से मुलाकात की एवं उन्हें संघ की प्रमुख मांगो से अवगत कराते हुए उनके जल्द निराकरण की मांग रखी है । संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने बताया कि संघ की प्रमुख मांगो में मॉडल स्कूलों का समय महात्मा गांधी व अन्य राजकीय विद्यालयों के करने एवं 5 वर्ष की संतोषजनक सेवा के उपरांत इच्छित जिले में पदस्थापन नियम नए पुराने सभी कर्मचारियों पर लागू करने, डार्क जॉन समाप्त कर थर्ड ग्रेड व प्रबोधकों के स्थानांतरण करने, स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा करवाते हुए राज्य में सभी क्रमोनत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनिवार्य हिंदी एवं अंग्रेजी व्याख्याताओ के पद स्वीकृत करने, शिक्षा विभाग में सभी पदोन्नतियां रोस्टर रजिस्टर संधारण के बाद करने सहित एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने, तृतीय श्रेणी अध्यापकों की जिला एवं वरिष्ठ अध्यापकों का अंतर मंडल स्थानान्तरण पर वरिष्ठता का विलोपन नहीं होने सहित कई मांगे है जिनसे मंत्री और अधिकारियों को अवगत करवाया गया है।
संघ के राममेश मीना ने बताया कि मार्च माह का स्थगित वेतन देने के साथ ही उपार्जित अवकाश के भुगतान करने पर लगी रोक भी हटाने, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2011 की गणित एवं सामाजिक विज्ञान के व.अ.को एक वेतन वृद्धि कम मिल रही हैं इन कार्मिकों को भी अन्य के समान वेतन पर स्थायीकरण करने व रीट 2018 के प्रतीक्षा सूची व राशिफल परिणाम जारी करने व रीट 2020 को भी अतिशीघ्र आयोजित करवाते हुए कंप्यूटर शिक्षक भर्ती करने सहित कई मांगों के समाधान की मांग की गई है जिस पर उन्हें आश्वासन दिया गया है कि संघ की मांगो का जल्द समाधान किया जाएगा।
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में रामकेश मीना, लोकेश जैन, सुरेन्द्र सिंह यादव, लोकेश कुमार, सांवलराम मीना, सरजीत सिंह यादव, ओमप्रकाश सैनी एवं लोकेश यादव आदि शामिल रहे।

Don`t copy text!