Invalid slider ID or alias.

भूमि साक्षरता प्रशिक्षण आयोजित, किसानों को दी जानकारी।

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। भूपाल सागर ग्राम पंचायत के किसान सेवा केंद्र पर फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी के तत्वावधान में भुमि साक्षरता प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है जिसमें किसानों को भूमि संबंधी व्यवस्था व कानूनों के बारे में जानकारी व सहयोग प्रदान करने के लिए स्वयंसेवकों को तैयार करने के लिए भारत में भूमि सुधार आंदोलन के इतिहास के बारे में, राजस्थान में भूमि से संबंधित कानून, भूमि संबंधित कानूनों का किसानों पर प्रभाव, राजस्थान भू राजस्व अधिनियम, नामांतरण की प्रक्रिया ,भूमि सर्वेक्षण एवं नाप जोख के आधुनिक तरीके, सरकारी व शामलात भूमि से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया, कृषि प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन नियम 1970, राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955, कृषि भूमि का बंटवारा (धारा 53) इसमें प्रशिक्षक बजरंग लाल शर्मा रिटायर्ड संयुक्त आयुक्त, मधुलिका नचिकेत, नवाज लोकतंत्र शाला, एफ.ई.एस. से गिरधारी लाल वर्मा ओर गोवर्धन यादव समन्वयक आस्था उदयपुर से मिलकर प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसमें मोनिटरिगं फाउंडेशन फॉर इकोलॉजी सिक्युरिटी संस्था के जिला समन्वयक सांवरलाल जाट प्रशिक्षणार्थी ब्लॉक प्रशिक्षक भूपालसागर से राजेन्द्र सिंह चुंडावत, डूंगला ब्लॉक से राहुल शर्मा,राशमी ब्लॉक से कैलाश चन्द्र पारीक कपासन ब्लॉक से दैवेन्र्द त्रिपाठी, मन्जू शर्मा, कृष्णा शर्मा समता संगठन राजस्थान से जवाहर लाल मेघवाल प्रशिक्षण ले रहे हैं जो 26 से 29 दिसम्बर तक चला ।यह प्रशिक्षण ऑनलाइन वर्चुवल जूम के माध्यम से दिया जा रहा है।

Don`t copy text!