वीरधरा न्यूज़। आकोला @ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। क्षेत्र के अनोपपुरा गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग किसानों को काफी हुआ नुकसान। रामचंद्र, सुरेश चन्द्र, रामेश्वर लाल सहित 5 किसानों के खेत के बीडे के अंदर शोर्ट सर्किट से आग लगी थी। उसमें खडी घास, काटी हुई घास जलकर राख हो गई। ग्रामीण के ढाणी में अनोपपुरा के ग्रामीणों ने काफी प्रयास करके आग पर काबू पाया, ग्रामीण एवं प्रशासन के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। कपासन नगर पालिका से पहुंची दमकल वह हिंदुस्तान जिंक दरीबा माइंस से भी दमकल समय पर मौके पर पहुंची, दोनों दमकल एवं लोगों ने प्रयास करके इस आग पर काबू पाया। आग में जंगली छोटे-छोटे जीव पक्षी जल गए जो जंगल में घास फूस में रहते हैं काफी हवा में मंडराते रहे पक्षी। करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। चौकी प्रभारी जगपाल यादव उनके मय जाब्ता पहुंचकर पंचनामा बनाया गया।
Invalid slider ID or alias.