Invalid slider ID or alias.

इंस्पायर अवॉर्ड में जेजीएम गुरुकुलम से दो विद्यार्थियो का चयन।

वीरधरा न्यूज़। आकोला। श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित इंस्पायर अवॉर्ड स्कीम 2020-21 में आकोला ताणा क्षेत्र के साण्डेश्वर महादेव के निकट स्थित जेजीएम गुरुकुलम माध्यमिक विद्यालय ताणा के कक्षा नौ के छात्र विवेक खटीक पुत्र अंबालाल खटीक, छात्रा चार्वी वीरवाल पुत्री हेमंत वीरवाल का चयन हुआ है । संस्था प्रधान विजय कुमार बैरवा ने बताया कि विज्ञान व तकनीकी मंत्रालय भारत सरकार की ओर से बाल वैज्ञानिकों के प्रोत्साहन के लिए देश के सभी स्कूलों से आवेदन आमंत्रित किये गये थे, जिसमें चित्तौड़गढ़ जिले से इन 2 विद्यार्थियों के साथ 250 विद्यार्थियों का चयन हुआ उक्त विद्यार्थी जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे छात्र विवेक खटीक एवं छात्रा चार्वी वीरवाल को अपने प्रोजेक्ट को पूर्ण करने के लिए मंत्रालय की तरफ से ₹ 10-10 हजार की राशि दी जाएगी। विज्ञान शिक्षक नरेश सालवी के निर्देशन में प्रतिभागी अपने प्रोजेक्ट तैयार करेंगे व जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

Don`t copy text!