Invalid slider ID or alias.

दो दिन पूर्व भाजपा नेता व पूर्व गृहमंत्री का बिना सूचना चित्तौड़गढ़ पहुचाना बना चर्चा का विषय।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।
चित्तौड़गढ़। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया दो दिन पूर्व बिना किसी सूचना और गुपचुप तरीके से चित्तौड़गढ़ पहुंचे जो शहर में चर्चा का विषय बन गया। यहां उन्होंने हजारेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर महंत चंद्रभारती महाराज  से काफी देर तक चर्चा की। इसकी जानकारी भाजपा कार्यकर्ताओं तक को नहीं मिली। इतना जरूर हुवा की गुप्तचर एजेंसियों की सूचना के बाद कोतवाली का जाप्ता जरूर मंदिर पहुंचा और सुरक्षा में तैनात रहा।

जानकारी के अनुसार भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया शुक्रवार रात को उदयपुर से चित्तौड़गढ़ बिना किसी पूर्व सूचना व कार्यक्रम के पहुंचे। वे यहां हजारेश्वर महादेव मंदिर आए, जहां मंदिर में दर्शन किये। बाद में मंदिर क्षेत्र में ही महंत चंद्रभारती महाराज से चर्चा की। कटारिया काफी देर तक यहां रुके। महंत से किस मुद्दे पर चर्चा हुई इसका खुलासा नहीं हुवा। कटारिया के आने की सूचना किसी को नहीं थी तो भाजपा का कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता मंदिर नहीं पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर महंत चंद्रभारती के भक्त जनों ने महंत और कटारिया की चर्चा करते हुए का फोटो वायरल किया तब सब को इस बात का ज्ञात हुआ कि वे चित्तौड़ आकर चले गए।

Don`t copy text!