Invalid slider ID or alias.

श्री राम के जयकारों से गूंज उठी शम्भूपुरा नगरी, बालाजी मंदिर पर कलश एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।शम्भूपुरा@डेस्क।

शम्भूपुरा। रेलवे स्टेशन रोड स्थित बालाजी मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना महोत्सव के तहत 10 मई से चल रहें विभिन्न धार्मिक आयोजन बुधवार को धूमधाम से सम्पन्न हुए।
बजरंग कमेटी अध्यक्ष कृष्ण गोपाल न्याती ने बताया कि 10 मई से शुरू हुए इस भव्य धार्मिक महोत्सव मे कलश यात्रा, श्रीराम कथा, संगीतमय सुंदरकांड, हवन यज्ञ, भक्ति संध्या सहित विभिन्न धार्मिक आयोजन बुधवार को मुख्य आयोजन व पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुए। सुंदरकांड के दौरान नाकोड़ा रेस्टोरेंट शम्भूपुरा हेमंत कोठारी द्वारा सुंदरकांड कि 500 से अधिक पुस्तके श्रदालुओं को वितरित कि गईं।
कमेटी के चंद्रप्रकाश कुमावत ने बताया कि 1008 चेतन दास जी महाराज के सानिध्य मे पंडित राकेश शास्त्री द्वारा मंत्रोपचार से बालक नाथ जी सहित अन्य संतो के हाथो शुभ मुहूर्त प्रातः सवा 7 बजे बालाजी मंदिर पर स्वर्ण कलश एवं ध्वजा चढ़ाई गईं तथा पुनः निर्मित बालाजी मंदिर मे ही श्री राम लक्ष्मण जानकी की मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गईं।
इस अवसर पर अलग अलग जगहों से आये करीब 300 साधु संत इस भव्य और ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बने।
इस दौरान मंदिर के बाहर बेंड बाजो के साथ हुए इस भव्य आयोजन मे वहाँ मौजूद बड़ी संख्या मे महिला पुरुष और युवाओं ने नृत्य करते हुए श्री राम और बजरंग बली के जयकारे लगाते हुए कार्यक्रम मे हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए।
इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह भाटी, पहलवान कैलाश गुर्जर सामरी, जिला के किसान नेता रामप्रसाद जाट, स्थानीय सरपंच अजय चौधरी आदि सहित आसपास के गाँवो से हजारों कि संख्या मे श्रदालु मौजूद रहें।
महाआरती के पश्चात श्याम बगीची मे महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमे हजारों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।

Don`t copy text!