वीरधरा न्यूज़। बनेड़ा@श्री मोइन खान।
बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के सरदार नगर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच सचिव को गोचर व चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देकर बताया कि चारागाह भूमि पर ग्राम पंचायत व प्रशासन सहित राजस्व विभाग की अनदेखी के कारण दिनोंदिन चरागाह गोचर भूमि पर अतिक्रमण करने वालो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं चरागाह भूमि हो या श्मशान स्थल की जमीन पर हर जगह लोग अतिक्रमण करने में जुटे हुए हैं चारागाह भूमि पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर बाड़े बना लिए हैं तो कईयो ने रास्ते पर ही अतिक्रमण कर लिया है जिसकी जानकारी राजस्व विभाग के आला अधिकारियों हल्का पटवारी सहित ग्राम पंचायत प्रशासन को है यहां तक कि इस और पूर्व में ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर को दिए ज्ञापन में इस ओर ध्यान आकर्षित किया गया लेकिन आज दिन तक इसकी सुनवाई नहीं हो सकी इससे ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है ग्रामीणों ने सरपंच को ज्ञापन देकर चारागाह भूमि से जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की मांग की ग्रामीणों ने बताया कि कई जनों ने चरागाह भूमि पर पक्का निर्माण भी कर लिया है।
सरपंच बालूराम जाट ग्राम वासियों द्वारा दिए गए ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए हमने बनेड़ा तहसीलदार को भी इस बारे में सूचित कर दिया है दो-तीन दिन के अंदर चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवा दिया जाएगा अतिक्रमण कर रहे लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।