आकोला में शैक्षिक उत्सव 2020 का आयोजन, जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण।
वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। आकोला के सभी राजकीय विद्यालयों में ऑनलाइन मोड़ पर किशोरी शैक्षिक उत्सव 2020-21 का आयोजन किया।
रा. उ. मा. वि. एवं बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दोनों का संयुक्त आयोजन बालिका विद्यालय में किया गया। किशोरी बाल मेले में अंग्रेजी – हिंदी, गणित- विज्ञान समसामयिक विषय बाल संरक्षण तीनों जोन में बालिकाओं ने पोस्टर, माॅडल, चित्र एवं चार्ट द्वारा विभिन्न विषयों पर अपनी प्रदर्शनियों का आयोजन किया, इस दौरान प्रारम्भिक जिला शिक्षा अधिकारी कल्याणी दीक्षित, सीबीइओ रामेश्वर लाल विजयवर्गीय, एसीबीईओ लक्ष्मण सिंह चुण्डावत, पीइईओ राकेश कुमावत, बालिका विद्यालय प्रधानाचार्य बेला अग्रवाल ने बालिकाओं द्वारा सोलर प्लांट सिस्टम, वाटर पम्प, कोरोना महामारी, बाल संरक्षण, अधिकार, ह्रदय की संरचना, रुधिर तंत्र, स्वच्छता, सूर्य एवं चन्द्र ग्रहण एवं समसामयिक विषयों पर तैयार किए गए माॅडल, पोस्टर एवं चित्रों की प्रदर्शनियों का निरीक्षण अवलोकन किया, उन्होंने छात्राओं से प्रश्नोत्तर भी किया जिसका उत्तर बालिकाओं ने बडे ही आत्मविश्वास से दिया। तीनों जोन में से तीन श्रेष्ठ प्रस्तुतियों का चयन विद्यालय स्तर पर किया गया। साथ ही पीइईओ क्षेत्र की दोनों स्तर उ. प्रा. एवं मा. स्तर की तीन तीन श्रेष्ठ प्रस्तुतियों का चयन पीइईओ द्वारा निर्मित कमेटी द्वारा किया जाएगा। सम्पूर्ण पीइईओ क्षेत्र में किशोरी उत्सव का आयोजन इकबाल हुसैन मंसूरी के मार्ग निर्देशन एवं शंकरलाल छीपा, विनोद मेघवाल, पारसमल जीनगर प्रवीण पिंगोलिया नवल सिंह गुर्जर का भी सध्यांग रहा।