Invalid slider ID or alias.

स्पिक मेके के तत्वावधान में बेंगु क्षेत्र में हुई आरही कौशिक के सत्रिया नृत्य की प्रस्तुतिया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चितौड़गढ़। भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के अंतर्गत स्पिक मैके द्वारा गांवों में तथा शहर के सरकारी विद्यालयों में होने वाली कार्यशालाओ के क्रम में आज बेगू क्षेत्र में पहली प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा में हुई। प्रधानाचार्य कन्हैया लाल धाकड़ की अध्यक्षता में सत्रिया नृत्य की प्रस्तुति हुई। यहाँ छगनलाल लाल धाकड, कन्हैया लाल धाकड़ , बंशीलाल धाकड़, कीर्ति बाला तोलंबिया, रूपेश कुमार वैष्णव , अनिता वैष्णव, ओमप्रकाश मेघवाल, राजेंद्र कुमार, चंद्रकांता शर्मा, प्रेम नारायण, अनिता ओझा उपस्थित थे।
दूसरी प्रस्तुति स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बेगूं में प्रधानाचार्य गोविन्द दमामी के निर्देशन मे सम्पन्न हुई। यहां प्रशान्त आचार्य, वीणा पवांर, सोहन लाल धाकड़, प्रकाश चंद मीणा, जानकीलाल धाकड, विनोद राम सेन, प्रमोद कुमार मीणा, धनराज मीणा, संत राम मीणा, आजाद कुमार आमेटा उपस्थित थे।
दोनों विद्यालयों मे पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जेपी भटनागर ने स्पिक मैके संस्था का व कलाकार आरही कौशिक का परिचय दिया।
इस कार्यशाला में बच्चों को मंच पर बुलाकर विभिन्न मुद्राएं सिखाई।
भटनागर ने बताया की बुधवार 25 जनवरी को पहली प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारेला में 12:15 बजे होगी।
दूसरी प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिसोदिया का सावंता में 2 बजे होगी।

Don`t copy text!