Invalid slider ID or alias.

साइबर एक्सपर्ट मानस त्रिवेदी देंगे संभाग के सभी जिलों के थानों में साइबर सिक्योरिटी की ट्रेनिंग।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क

चित्तौडग़ढ़। बढ़ते साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए प्रदेश पुलिस की ओर से साइबर क्राइम फ्री राजस्थान मुहिम चलाई जा रही है, जिसमे साइबर अपराध से बचाव के लिए एवं इसका अनुसंधान में लाभ प्रदान करने के लिए रक्षासूत्र संस्थान के सौजन्य से उदयपुर रेंज के अधीनस्थ जिलों में स्तिथ थानों में साइबर एक्सपर्ट मानस त्रिवेदी द्वारा साइबर क्राइम एंड सिक्योरिटी विषयक प्रक्षिषण प्रदान किया जाएगा। आईजी उदयपुर रेंज प्रफुल्ल कुमार ने संभाग के सभी जिलों के एसपी को साइबर सिक्योरिटी वर्कशॉप आयोजन करने के दिए निर्देश , साइबर एक्सपर्ट मानस त्रिवेदी अब संभाग के सभी जिलों के थानों में जाकर साइबर क्राईम अनुसंधान की ट्रेनिंग देंगे। 2020 में मानस को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस तकनीक सेवाएं सुनील दत्त द्वारा राजस्थान के सभी जिलों में साइबर क्राईम जागरूकता अभियान चलाने के आदेश दिए थे।

इन बातों का रखे ध्यान

प्राइवेसी सेटिंग को चेंज करें अपनी पोस्ट को ओन्ली फोर फ्रेंड कर दें और अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को ओन्ली फॉर मी कर दे। साथ ही अपनी फ्रेंड लिस्ट को ओन्ली फॉर मी कर दें। एकाउंट का पासवर्ड हर महीने बदले और एकाउंट में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों को एकाउंट से कनेक्ट रखे। बीते कुछ दिनों से कई सारे केस आ रहे हैं जिसमें फेसबुक और व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करके ब्लैक मेलिंग की जा रही है। आपके साथ में इस तरह का कुछ होता है तो सबसे पहले अपनी आईडी को डीएक्टिवेट करे, ओर जिस नंबर से वो ब्लैकमेल कर रहे है उन्हें ब्लॉक करे। उनके ब्लैकमेल करने डरे नहीं और पैसे उन्हें नहीं भेजे। जल्द ही नज़दीकी पुलिस थाने जा कर रिपोर्ट कराएं। और साथ ही अपनी जीमेल का पासवर्ड बदले कभी भी अपने जीमेल का पासवर्ड नाम, मोबाइल नंबर बर्थडे डेट नहीं होना चाहिए

Don`t copy text!