वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री कमलेश सालवी।
गंगरार। थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जनवरी को पुलिस के जवान गस्त के लिए निकले गंगरार, टोल टैक्स एवं हमीरगढ़ बॉर्डर के समीप पहुंचे थे कि उन्हें दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली की गंगरार कोर्ट पुलिया के समीप एक पिकअप में गोवंश ठूस ठूस कर भरे हुए हैं एवं पिकअप वाहन का आगे का एक पहिया खराब अवस्था में है। जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर उन्हें एक सफेद कलर की पिकअप दिखाई दी। जिसका खलासी की साइड का टायर खुला हुआ था। एवं टायर के स्थान पर जैक लगा हुआ था। पिकअप में एवं आसपास कोई भी मौजूद नहीं था। उसके बाद पिकअप की जांच पड़ताल की गई तो पिकअप के ऊपर खजूर की टहनियों के बंडल से उसे ढक रखा था, उन्हें हटाकर भीतर देखा गया तो लकड़ी फंटो से डबल पार्टीशन बने हुए थे एवं गोवंश को ठूंस ठूंस कर भरकर उनके रस्से से पैर बंधे हुए थे। जिन्हें पवनसुत गोपाल गौशाला में पहुंचाया गया एवं उन्हें वहां पर रसों से मुक्त किया गया उस दौरान कुल 8 गोवंश पिकअप से बरामद हुई उस दौरान 7 गोवंश जीवित अवस्था में एवं 1 गोवंश मृत अवस्था में मिला। 3 गोवंश के शरीर पर रगड़ एवं चोट के निशान मिले। पिकअप को जप्त करते हुए मामला दर्ज किया गया।