कपासन/शनिमहाराज- जयपुर अहमदाबाद रुट पर प्रस्तावित नई ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर सांसद सीपी जोशी को सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।
कपासन। सांसद सीपी जोशी को कपासन प्रवास के दौरान प्रस्तावित जयपुर -अहमदाबाद एवं कोटा- अहमदाबाद यात्री ट्रेनों का कपासन रेलवे स्टेशन पर ठहराव कराने की मांग का ज्ञापन दिया। विधायक अर्जुनलाल जीनगर के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर टेलर, उपाध्यक्ष गोपाल पुरबिया, पार्षद अशोक विजयवर्गीय, भागीरथ चंदेल आदि ने कपासन आए सांसद को ज्ञापन दिया। भाजपा पदाधिकारियों की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया कि उदयपुर अहमदाबाद रेल मार्ग पर रेलों के संचालन के बाद जयपुर अहमदाबाद एवं कोटा अहमदाबाद यात्री गाड़ियों का संचालन प्रस्तावित है। यह दोनों यात्री गाड़ियों का कपासन रेलवे स्टेशन पर ठहराव कराने तथा सप्ताह में 3 दिन चलने वाली उदयपुर ऋषिकेश यात्री गाड़ी का सप्ताह के सातों दिन संचालन प्रारंभ करने की मांग की है। इसी तरह स्थानीय ग्राम सेवा सहकारी समिति के गोदाम एवं कार्यालय के लिए नगर पालिका कपासन की ओर से उचित स्थान पर निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने की मांग भी की गई है।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी, किसान मोर्चा अध्यक्ष शंभू लाल बागड़ा, बबलू चंदेल ,आशीष सोनी, सोहन कुमावत, राधेश्याम वैष्णव, मंडल महामंत्री अशोक शर्मा आदि उपस्थित थे।