वीरधरा न्यूज़। बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली। इस संसार में गाय, नदियां व माता की बहुत दुर्दशा हो रही है गाय माता जहां भूखे पेट झूठे प्लास्टिक के कप व अन्य नकारा चीजों से जीवन यापन कर रही है एवं जिन नदियों को हम गंगा, जमुना, सरस्वती व अन्य माताओं के नाम से पुकारते हैं उन्हें भी हमने प्रदूषित कर दिया है एवं वह मां जिन्होंने हमें जन्म दिया है उसका भी अनादर आम बात हो गई है। गाय, नदी, व मां का सम्मानजनक ध्यान रखें भक्तजन। यह विचार बौंली नगर के जगत शिरोमणि जी की धर्मशाला में चल रही साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा वाचन के दौरान छठवें दिन उपस्थित महिला पुरुष श्रद्धालुओं को कथा वाचन के दौरान बरसाना धाम से पधारी आध्यात्मिक जगत की ज्ञान मर्मज्ञ साध्वी जया प्रिया दीदी ने प्रकट किये। साध्वी जया प्रिया दीदी ने कृष्ण लीला का वर्णन करते हुए ब्रह्मा जी को शंका होने पर गाय व ग्वाल बालों को ब्रह्मलोक ले जाने एवं कालिया नाग के यमुना नदी छोड़ने का भी वृतांत सुनाया। कथा वाचन का गुरुवार को समापन हो जाएगा शुक्रवार को महा प्रसादी के साथ पूर्णाहुति होगी। कथा में बौंलीनगर के प्रबुद्ध नागरिक महिला, पुरुष अपने सभी कार्य छोड़कर कथा श्रवण करने नित्य पहुंचते थे।