Invalid slider ID or alias.

रेल्वे स्टेशन स्थित 2 होटल ने नही चुकाए ऋण के 8 करोड़ तो जिला कलक्टर के आदेश पर बैंक ने कुर्कीं हेतु सीज किया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौडगढ़। शहर के रेल्वे स्टेशन पर स्थित होटल नंदन प्लाजा व नंदन पैलेस के मालिक द्वारा बैंक का ऋण नहीं चुकाने पर गुरूवार को दोनों होटल को जिला कलक्टर द्वारा बैंक के पक्ष में आदेशानुसार कुर्कीं हेतु सीज कर दिये गये।
डायरेक्टर स्टार वन एण्ड एम्फोर्समेंट कन्सलटेंट प्रा लि के अधिवक्ता भानु प्रकाश मिश्रा के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक प्रतापनगर शाखा में गोपाल लाल समदानी व श्याम लाल समदानी की होटल नंदन पैलेस व होटल नंदन प्लाजा दोनों प्रोपर्टी गिरवी थी। जिनका खाता 22 नवम्बर 2021 को एनपीए हो गया, जिसके सम्बन्ध में पार्टी को 25 नवम्बर 2021 को नोटिस दिया गया, लेकिन करीब 8 करोड़ की ऋण राशि जमा नहीं करावाई गई। ऐसे में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा बैंक के पक्ष में दोनों सम्पत्तियों को कब्जे में लेने हेतु आदेश जारी किया। जिस पर गुरूवार को मय पुलिस जाप्ते के रेल्वे स्टेशन पर स्थित दोनों सम्मपत्तियों को सीज करने की कार्यवाही की गई। आगामी दिनों में गठित दल द्वारा कुर्कीं के आदेश की तिथी तय की जायेगी।

Don`t copy text!