वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा @ डेस्क।
कहने को तो फैक्ट्रियां सीएसआर फंड से हर वर्ष करोड़ो रुपये विकास के नाम पर निकालती है ओर आस पास के गांवो को भी गोद लेकर उसके सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी लेती है लेकिन वही शंभूपुरा आदित्य सीमेंट फेक्ट्री गेट के सामने का मार्ग की दुर्दशा कुछ और ही साबित कर रही है और इससे यह कहना गलत नही होगा कि यहाँ दिया तले अंधेरा साबित हो रहा है।
बता दे कि आदित्य सीमेंट फेक्ट्री के मात्र 50 मीटर के परिसर में ही सड़को के हाल बदहाल हो रहे है तो फिर विकास की बात तो यहाँ फीकी साबित होगी। जानकारी के अनुसार फेक्ट्री गेट के सामने ही बंजारा बस्ती में रास्ता जाता है वहा रोज सेकड़ो लोगो का गुजरना होता है यही नही वहा पर कई दुकानें भी जिनके बाहर कीचड़ ओर गंदगी के ढेर लगे हुए है ओर यहा लम्बे समय से ना सड़क है ना ही नालियां जिससे सारा गंदा पानी यही फैला रहता है जिससे आमजन ओर दुकानदारो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही गंदगी के कारण बीमारियां फैलने का भी डर बना रहता है।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत को भी अवगत करवाया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई और आदित्य सीमेंट के सामने यह हाल होने के बावजुद इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा जिससे क्षेत्रवासियों के लिए यह गंभीर समस्या बनी हुई है, सभी को रोज यहाँ कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर अगले 7 दिनों में भी कुछ नही किया जाता है तो जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसके जिम्मेदार पंचायत और फेक्ट्री प्रसासन होगा।