Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़- रा.उ.प्रा.वि.मेड़ी का अमराणा फुटबॉल एवं तैराकी छात्र-छात्राओं का चयन हुआ राज्य स्तर पर।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेडी का अमराणा के छात्र/ छात्रा फुटबॉल व तैराकी में बच्चों का चयन हुआ। यह बच्चे फुटबॉल के जोधपुर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो कि 29नवम्बर 2022 से 3 दिसंबर 2022 तक आयोजित है। व तैराकी की प्रतियोगिता कोटा में आयोजित हो रही है जिसमें भाग लेंगे। राज्य स्तर पर चयनित 60 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण मेडी का अमराणा में चल रहा है। जिसमें मेड़ी का अमराणा विद्यालय के फुटबॉल व तैराकी दोनों में मिलाकर 15 बच्चों का चयन हुआ। जिससे बच्चों के अभिभावक व ग्राम वासियों में खुशी की लहर है। तथा सभी बच्चों का गांव वालों की तरफ से स्वागत किया गया।
इन बच्चों को प्रशिक्षण वीरेंद्र सिंह चौहान, प्रदीप दशोरा, देवेंद्र सिंह सोलंकी फाचर, लोकेश बुनकर ,सोहन मेघवाल, राधेश्याम तेली, हरिकिशन खटीक व निर्मला मैडम के द्वारा इन बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
विद्यालय के संस्था प्रधान देवेंद्र सिंह सोलंकी फाचर ने यह जानकारी दी।
कार्यालय प्रभारी कान सिंह सुवावा द्वारा कार्यालय के कार्यों में सहयोग किया गया। गांव वालों ने बच्चों को स्कूल में आकर बधाई दी बधाई देने वालों में शैतान सिंह, राजेंद्र सिंह, पप्पू डांगी, शांतिलाल,राधेश्याम डांगी, लेहरु डांगी, सत्यनारायण, रमेश टांक, सरपंच प्रतिनिधि कुका लाल डांगी सहित ग्रामवासी, महिला व पुरुष उपस्थित रहे। कार्यालय प्रभारी कान सिंह सुवावा ने बताया कि चयन की सूची प्रधानाध्यापक देवेंद्र सिंह सोलंकी के अनुसार फुटबॉल में (छात्र) वर्ग में विशाल दास, अंकित मेघवाल, फुटबॉल (छात्रा) मीना मेघवाल, सुमन डांगी, कोमल लोहार ,काजल डांगी, कर्मा रंगास्वामी, सुरभि मेघवाल, डिंपल माली माली, खुशी सुथार एवं तैराकी में (छात्र) भगत राम भील, विशाल बंजारा, सुनील बंजारा, गोविंद डांगी, दशरथ डांगी का चयन हुआ है।

Don`t copy text!