वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ महोत्सव संस्थान की ओर से करबा महोत्सव में बच्चों की लिटिल चैम्प एवं मेवाड़ डांडिया प्रिंस-प्रिन्सेज प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
संयोजक शैलेन्द्र सिंह चुण्डावत एवं शोमित जैन ने बताया कि मुख्य अतिथिगण भाटिया एण्ड कंपनी के कुश गुरबानी, शिशोदिया ऑटो मोबाइल्स के श्रेयांश शिशोदिया, किशनलाल मदनलाल एण्ड संसन के पारस डांगी, पुष्पा बैंग्लोज के रामप्रसाद मूंदड़ा, रामस्नेही प्रोपर्टीज के संपत कालिया, उमेश कन्स्ट्रक्शन के रौनक जैन आदि का स्वागत संरक्षक दिलीप नंदावत, अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा ने किया।
लिटिल चैम्प प्रतियोगिता में प्रथम रीया लड्ढा, द्वितीय साक्षी कंवर के साथ अव्या जैन, कनिष्का आगाल, मनस्वी राठौर, विहान, निमित विजयवर्गीय को अतिथियों द्वारा पुरस्कार दिया गया। प्रिन्स-प्रिसेज में इशीता काबरा, सिया पूंगलिया को मेवाड़ डांडिया प्रिन्सेज के अवार्ड से नवाजा गया। अनिष्का आसनानी, शरद कुमावत, गोरांशी राजावत, प्रियांशी, प्रतीभा कुंवर राठौड़ को भी पुरस्कृत किया गया। मीना त्रिपाठी, सुरभी चोपड़ा निर्णायक की भूमिका में रहे।
मनीष मालानी के अनुसार शनिवार को ग्रुप कम्पीटीशन का आयोजन किया जाएगा जिसमें अधिकतम 8 का एवं न्यूनतम 6 का ग्रुप बनाकर भाग लिया जा सकेगा। ग्रुप कम्पीटीशन अपने आप में डांडिया की एक अनूठी प्रतियोगिता होगी जिसमें सम्पूर्ण मेवाड़ संभाग से प्रतिभागियों को अपने अपने ग्रुप बनाकर अपना जलवा दिखाने का मौका मेवाड़ महोत्सव संस्थान दे रही है। इस प्रतियोगिता में संस्था द्वारा विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।