Invalid slider ID or alias.

सवाई माधोपुर/ बोंली-डंपर की चपेट में आने से एक महिला एक बालिका व एक बालक की दर्दनाक मौत।

वीरधरा न्यूज़। बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली। क्षेत्र के निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे के भारतमाला प्रोजेक्ट एचजी प्लांट भेडोली के पास गुरुवार को सुबह एक डंपर की चपेट में आ जाने से एक महिला एक बालिका व एक बालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इससे क्रोधित परिजनों व ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन जनप्रतिनिधि परिजन व ग्रामीणों के बीच समझाइश के प्रयास चल रहे हैं लेकिन अभी तक समझौता नहीं होने के कारण शवों को मौके पर से पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका है। जानकारी के अनुसार झनूण गांव के मूल निवासी अनीता रेगर पत्नी तीर्थराज उम्र 30 वर्ष प्रिया रेगर पुत्री मेघराज उम्र 15 वर्ष व शुभम रेगर उम्र 8 वर्ष पुत्र तीर्थराज अपने वर्तमान निवास रेलवे कॉलोनी सवाई माधोपुर से अपने गांव नवरात्रों में देवताओं को ढोकने के लिए आए थे एवं वह पैदल ही दर्शन कर लौट रहे थे इसी दौरान भारत माला प्रोजेक्ट एचजी प्लांट भेडोली के पास उन्हें एचजी कंपनी के डंपर ने कुचल दिया जिससे तीनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पाकर बौंली पंचायत समिति प्रधान कृष्ण पोसवाल, भाजपा नेता रामअवतार मीणा, झनूण सरपंच एवं बौंली एसडीएम बद्रीनारायण मीणा, व बौंली सर्किल इंस्पेक्टर कुसुमलता मीणा ने दल बल के साथ मौके पर पहुंची एवं ग्रामीणों परिजनों व भारत माला प्रोजेक्ट एचजी कंपनी के बीच समझौते के प्रयास को लेकर वार्तालाप जारी है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक भी शवों को मौके से नहीं उठाया गया है एवं प्रशासन व परिजन ग्रामीणों के बीच समझौता नहीं होने के कारण तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Don`t copy text!