Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-राष्ट्रीय दशहरा मेला में बालाजी व्यायामशाला के पहलवान रामनिवास गुर्जर ने जीता जिला दंगल केसरी का खिताब।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़ । निम्बाहेड़ा के राष्ट्रीय दशहरा मेला के दशहरा मैदान में 26 व 27 सितम्बर को आयोजित दो दिवसीय खिताबी कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ के बालाजी कुश्ती एवं जुड़ो प्रशिक्षण संस्थान के पहलवान ने दशहरा दंगल जिला केसरी का खिताब जीता।
जानकारी देते हुए व्यायामशाला के कुश्ती प्रशिक्षक कमलेश गुर्जर ने बताया कि निम्बाहेड़ा के राष्ट्रीय दशहरा मेला में 26 व 27 सितम्बर को दशहरा मैदान पर स्थानीय नगर पालिका द्वारा दो दिवसीय खिताबी कुश्ती दंगल का आयोजन करवाया गया।
इस प्रतियोगिता में बालाजी कुश्ती प्रशिक्षण संस्थान के पहलवान रामनिवास गुर्जर ने जिला केसरी खिताब जीता जिन्हें गुर्ज, पट्टा, मोमेंटो व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया साथ ही दंगल में व्यायामशाला के ही पहलवान राहुल गुर्जर ने द्वितीय एवं पहलवान नरेन्द्र गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में जिला वेट चैम्पियन में 35 किग्रा में व्यायामशाला के बालकिशन भाण्ड ने प्रथम, 40 किग्रा में देवीसिंह चौहान प्रथम, 45 किग्रा में रणवीरसिंह राठौड़ प्रथम, 50 किग्रा में देवीलाल पाल तृतीय स्थान पर रहें। व्यायामशाला से ही बालिका वर्ग के 35 किग्रा में शिवानी पाल तृतीय, आस्था गोस्वामी चतुर्थ, 40 किग्रा में अर्पिता गुर्जर चतुर्थ स्थान पर रही।
विजेता पहलवानों के चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर व्यायामशाला पर हजारेश्वर महादेव मंदिर महंत चन्द्रभारती महाराज के सानिध्य में व्यायामशाला संरक्षक विष्णु शर्मा, अध्यक्ष कैलाश आगाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज भण्डारी, उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, भूपेन्द्र सिंह, दिलीप धाकड़, कैलाश गुर्जर सेंती, सुरेन्द्र गुर्जर, रवि शर्मा, राजकुमार गांछा, आशीष सुराणा, मुकेश रेगर, नरेन्द्र चौधरी, लखन मीणा, मनोज चौधरी, जगदीश रेगर, मोहित जोशी, चन्दन शर्मा, आशीष माली, रणवीर सिंह राणा, लोकेश गुर्जर, वीरेन्द्र गवारिया, अभयसिंह चौहान, भगवानलाल गुर्जर, गौरव दौसाया, जगदीश गुर्जर आदि ने विजेता पहलवानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Don`t copy text!