रामथली में एक घर मे हुई चोरी और फोन पर धमकियां मिलने के मामले में गोटूलाल ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के रामथली निवासी प्राथी गोटू लाल पिता मोड़ी राम बेरवा उम्र 65 साल निवासी रामथली थाना कपासन ने एसपी ऑफिस पहुच सौंपे ज्ञापन में बताया कि दिनांक 21 सितंबर को मेरे रिश्तेदारी में गमी होने के कारण सपरिवार ताराखेड़ी व लुवाना गया हुआ था कि मेरे घर पर भादसोड़ा थाने में तैनात रतन लाल जटिया आए उस वक्त घर पर कोई नहीं था रतनलाल और अन्य साथी घर का ताला तोड़कर तलाशी ली मैंने दो लाख बैंक से निकला कर घर पर रख रखे थे एवं करीब 3 तोला सोने की रामनामी सेठ एवं डेढ़ किलो चांदी की कड़ियां लेकर चला गया, यह बात मेरी मां एवं मेरे भाई बताई जो आसपास निवास करते हैं उन्होंने मुझे फोन पर सूचना दी उसके बाद मेने घर पर आकर जांच की तो उपरोक्त जेवरात व पैसे नहीं मिले फिर मेने फोन पर इस बात की पुष्टि की कि आप मेरे घर पर जांच करने के लिए आए थे, और फिर मेरे फोन पर लगभग 1 से 1:15 बजे के बीच फिर से कॉल आया जिसमें मुझे धमकी दी कि अगर तूने मेरे खिलाफ मुंह खोला या कोई मुकदमा दर्ज करवाया तो तुझे अवैध मादक पदार्थ में भी फसा दूंगा एवं कहा कि यह सभी में ले जा रहा हूं, 5 लाख रुपये और लेकर आ नहीं तो किसी अन्य मुकदमे में फंसा दूंगा और मुझे अभी भी फोन पर लगातार धमकियां दे रहा है।
एसपी को ज्ञापन सौंप निवेदन किया कि मुकदमा दर्ज कर 2 लाख रुपये रामनवमी व चांदी की कड़ियां बरामद करवाई जावे एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कर सजा दिलावे।