वीरधरा न्यूज़। नई दिल्ली @ डेस्क
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम अपनी जमीन करने की इच्छा रखने वाली बुजुर्ग महिला का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बुजुर्ग महिला को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि वह अच्छे काम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी 12 बीघा जमीन देगी। खबर के मुताबिक, 85 वर्षीय महिला का नाम बिट्टन देवी है और वह मैनपुरी, उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। बिट्टन देवी आज मैनपुरी तहसील में अधिवक्ता कृष्ण प्रताप सिंह के आफिस पहुंची। सभी को आश्चर्यचकित करते हुए बिट्टन देवी ने कहा कि वह अपनी सभी संपत्तियां पीएम मोदी को देना चाहती थीं। बिट्टन देवी के पति का निधन हो गया और अब वह अपने बेटों और बहुओं पर निर्भर हैं, जो उनकी देखभाल नहीं करते हैं। वह सरकार द्वारा प्रदान की गई पेंशन पर जीवित है।
जब बिट्टन देवी से पूछा गया कि पीएम मोदी ने उनके लिए क्या किया, तो उन्होंने जवाब दिया, ”मोदी मुझे पैसे देते हैं। वह मुझे 2000 रुपये की पेंशन देते है। इसलिए मैं अपनी 12 बीघा जमीन मोदी जी को दूंगी।’ अपने दुख को साझा करते हुए बिट्टन देवी ने कहा कि उनके तीन बेटे, सात पोते और तीन पोतियां हैं, फिर भी उनके लिए कोई नहीं है।