Invalid slider ID or alias.

सेवानिवृत होकर घर पहुंचे फोजी का पाटनिया में ग्रामीणों ने किया जोरदार अभिनंदन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।जिले के समीपवर्ती गांव पाटनिया के साधारण परिवार राधेश्याम जोशी के घर जन्मे बड़े बेटे मनोज जोशी सेवानिवृत के बाद घर लोटे तो ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
भाजपा सावा मंडल महामंत्री नरेश जाट ने बताया कि इन दिनों इंस्पेक्टर मनोज जोशी पंजाब सेना 121 बटालियन में तैनात थे, मनोज जोशी 20 साल 6 महीने की नोकरी में नॉर्थ ईस्ट असम, जम्मू कश्मीर, पाकिस्तान बोर्डर, छत्तीसगढ़, गुजरात राजस्थान बोर्डर, भारत बांग्लादेश बोर्डर, पर तैनात रह कर देश को सेवा दी व एक साल यूएन मिशन शांति सेना नॉर्थ अमरीका लॉयन ऑर्डर की ड्यूटी निभाई, इस प्रकार 20 साल 6 महीने में पंजाब के माधोपुर से सेवानिवृत होकर घर लोटे तो लोगो ने भव्य स्वागत किया। सुबह से ही पाटनिया गांव में समस्त ग्राम वासी बेंड बाजो ढ़ोल नगाड़ो के साथ पलक पावड़े बिछाकर फुलमालाओ से जोरदार अभिनंदन किया ओर जैसे ही सुबह 8:30 बजे फौजी मनोज जोशी गांव पाटनिया पहुँचे तो पुरा गांव भारत माता के नारों से गूंज उठा, उनके स्वागत में गांव में बैंड बाजों के साथ रैली निकाली।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रतन डांगी ठिकरिया, जिला मंत्री हरीसिंह जाट, शम्भूपरा सरपंच अजय चौधरी, महामंत्री नरेश जाट, बालूराम जाट, मोहन सिंह जाट, बंशी लाल डांगी, गोरीलाल जाट, दिनेश शर्मा, नरेश देव बामल, जीतेन्द्र शर्मा, रतन जटिया आदि मौजूद थे।

Don`t copy text!