वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा चित्तौड़गढ़ के द्वारा की जा रही गतिविधियों के अंतर्गत श्रीधरा ग्रुप लीडर रतन काबरा के नेतृत्व में के ग्रुप सदस्यों द्वारा वैसाख पूर्णिमा के अवसर पर आर्य गुरुकुल चित्तौड़गढ़ के बालकों को भोजन प्रसाद एवं अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई।जिसमे अवी एवं अनुश्री के सनाढ्य परिवार द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।
मिडिया प्रभारी सरस्वती शर्मा ने जानकारी देते हुऐ बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला शाखा चित्तौड़गढ़ अध्यक्ष उषा राधड, सचिव ममता आगाल, उपाध्यक्ष शशि सनाढ्य, सोशल मीडिया प्रभारी प्रिया बोहरा के साथ ही सदस्य विस्तार प्रमुख अर्चना मोदानी, पर्यावरण प्रमुख कीर्ती नुवाल, सहकोषाध्यक्ष विमला गट्टाणी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए वहां उपस्थित बच्चो को ग्रीष्मकालीन ऋतु को देखते हुए गर्मी व लू से बचाव के उपाय बताने के साथ ही वहां भजनों द्वारा बच्चो का मनोरंजन करने के अलावा गुरुकुल के मुख्यधिष्ठाता चंद्रदेव से वहां की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करके भ्रमण भी किया। कार्यक्रम के पश्चात रूपचंद द्वारा आभार व्यक्त किया गया।