Invalid slider ID or alias.

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू कराने की मांग पर रिठौला के जयपाल ओड़ ने प्रधानमंत्री कार्यालय पहुच दिया ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के रिठौला निवासी समाज सेवी जयपाल ओड़ ने सोमवार को दिल्ली पहुंच कर प्रधानमंत्री कार्यालय में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने और भारत के जंगलों को बचाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम प्रधानमंत्री कार्यालय में दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वे इससे पहले भी इसी मांग को लेकर पंद्रह बार ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम दे चुके हैं।
आपको बता दें कि जयपाल ओड पहले दो बार जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर चित्तौड़गढ़ में मोबाइल टावर पर भी चढ़ चुके हैं जिन्हें स्थानीय प्रशासन की समझाइश के बाद नीचे उतारा गया।
जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर जयपाल का कहना है कि यदि जनसंख्या विस्फोट इसी प्रकार बढ़ता रहा तो हमारे देश के सारे जंगल खत्म हो जाएंगे और हमारे लोगों को रहने के लिए मकान, साफ पीने को पानी और खाने के लिए अच्छा भोजन उपलब्ध नहीं हो पाएगा इसलिए हमारे देश में तुरंत प्रभाव से जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाना समय एवं देश की मांग है ताकि हमारे देश को फिर से विश्व गुरु बनाया जा सके।

Don`t copy text!