Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा में खाटू बाबा का तीन दिवसीय महाकुंभ 11 से, शोभायात्रा के साथ ही सजेगा भव्य शाम दरबार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
शंभूपुरा। श्याम नगरी शंभूपुरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खाटू बाबा के महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर है।
श्री श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल शंभूपुरा के अध्यक्ष गोपाल नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणपति स्थापना के साथ ही श्याम बाबा के महाकुंभ का आगाज हो गया है जिसके तहत 11 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से श्याम बगीची से श्याम बाबा सज धज कर बग्गी में सवार हो नगर भ्रमण को निकलेंगे इस भव्य शोभायात्रा में आसपास के गांवों के कहीं महिला पुरुष एवं युवा श्याम भक्त शामिल होंगे, नगर भ्रमण के बाद शोभा यात्रा पुनः श्याम बगीची पहुंचेगी जहां महाआरती के बाद शाम प्रसादी का आयोजन होगा।
वहीं दूसरी ओर 13 अप्रैल को शाम 8:30 बजे से भव्य भजन संध्या होगी एवं श्याम दरबार सजेगा जिसमें प्रसिद्ध गायिका जयपुर से उमा लहरी, कोटा से दीक्षा राठौर एवं रामगंज मंडी से कुशाल सिंह राठौड़ मीठे मीठे भजनों से बाबा को रिझाएंगे।
साथ ही दिल्ली के मास्टर छेदीलाल एंड पार्टी द्वारा झांकियों का प्रदर्शन होगा जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।
सम्पूर्ण आयोजन श्री श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल एवं समस्त नगरवासी शंभूपुरा द्वारा किया जा रहा है।

Don`t copy text!