Invalid slider ID or alias.

उदयपुर/गोगुन्दा-बालिका जन्मोत्सव मनाया प्रशासन गावों के संग शिविर अभियान में

वीरधरा न्यूज़। उदयपुर/गोगुन्दा@ डेस्क।
गोगुंदा।उपखंड के सायरा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत ढूंढी में एसडीएमम नीलम लखारा की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तहसीलदार विमलेंद्र सिंह राणावत ने ग्रामीणों को विभाग वाइज होने वाले काम बताये साथ ही अधिकारियों से अपने अपने विभाग में होने वाले कार्य की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को ज़्यादा से ज़्यादा लाभ देने के लिए निर्देशित किया विकास अधिकारी शेलेंद्र ने पट्टे वितरण 248, जॉब कार्ड नए बनाए 10 आवास स्वीकृत 60 के बारे में बताया रेविन्यु इंस्पेक्टर राजेश दमामी ने नामांतरण 23,शुद्धिकरण 148 और 33वर्षो पूर्व नारायणलाल के पिता की मृत्यु पश्यात खातेदारी भूमि में भाईयो की सहमति से खातेदारी का हक मिला।
कार्यक्रम में उपस्थित सायरा उपप्रधान भारतसिंह, बारहठ सरपंच रामलाल गमेती, उपसरपंच रेखाकुंवर साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर सिडीपियो पुष्पा दशोरा प्रशासन गावों के संग अभियान कार्यक्रम में विभाग की ओर से बालिका जन्मोत्सव मनाया, गोद भराई, अन्नप्रासन, प्रवेश उत्सव, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना की तीनो किस्त मिलने वाली महिला को सम्मानित किया गया। विभाग से वरिष्ठ सहायक महावीरसिंह शेखावत, महिला पर्यवेक्षक पुष्पा देवी गराचिया, पोषण चैंपियन भंवर सिंह सिसोदिया, एनटीटी सीमा जी कार्यकर्ता भावना नागदा,शांत सेन,लीलादेवी,कल्पना श्रीमाली,आशा प्रेमलता श्रीमाली , भारती श्रीमाली, मांगी बाई बेश्नवा और गर्भवर्ती धात्री महिलाए उपस्थित हुई।

Don`t copy text!