Invalid slider ID or alias.

सोनियाना-स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन।

 

वीरधरा।न्यूज सोनियाना @ श्री कालु सेन।

सोनियाना।नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में कपासन ब्लॉक में क्लीन विलेज ग्रीन विलेज कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के निर्देशन में कपासन ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक धर्मराज के नेतृत्व में क्लीन विलेज ग्रीन विलेज कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में युवा मंडल के सदस्य एवं अन्य युवाओं ने भाग लिया। कार्यशाला के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग ना करने का आह्वान किया गया एवं युवाओं को पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु सजग रहने, पर्यावरण की देखभाल करने, अधिक से अधिक पौधे लगाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राधेश्याम राव विशिष्ट अतिथि पूर्व NYV कैलाश सुखवाल, लोकेश एवं संदर्भ व्यक्ति ओम गौड़(व्याख्याता), नाना लाल (वनविभाग), नारायण ( कृषि विभाग), कैलाश शर्मा उपस्थित रहे, जिनका वार्ड पंच नाना लाल, पूर्व वार्डपंच रामेश्वर, सीमा कुमावत ने ऊपरना उड़ा कर स्वागत किया। नेहरू युवा केन्द्र चितौड़गढ़ के लेखा एव कार्यक्रम सहायक कुलदीप प्रजापत ने उपस्थित स्वय सेवको को क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों द्वारा पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण, ग्राम सौंदर्यकरण आदि पर अपने विचार व्यक्त किए गए।
कार्यक्रम के अंत में युवाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
अंत में धर्मराज जाट ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!