वीरधरा न्यूज़ सिकराय@श्री दीनदयाल स्वामी।
सिकराय। ब्लॉक में नंद घर परियोजना अनिल अग्रवाल फाउंडेशन वेदाग समूह कि सहयोगी संस्था हुमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया ने बिन्दरवाडा के नंद घर पर जिला समन्वयक रविंद सिंह व सहायक जिला समन्वय संदीप कुमार के तत्वावधान मे नंद घर पर कार्यकर्ताओ को अवार्ड रीवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में माँ सरस्वती के फोटो के सामने दीप प्रवलित किया गया। इस कार्य कार्यक्रम में बालिकाओ के माध्यम स्वागत गीत गया ताथ स्कूल की बालिकाओं ने नृत्य भी किया । कार्यक्रम में जिला समन्वयक रविंद सिंह कहा कि नंद घर पर योजना गरीब बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए बहुत ही प्रयासरत है और लगातार कुपोषित बच्चों को लेकर भी कार्य कर रही है और नंद घरों पर ट्री गार्डन भी लगाए जा रहे हैं और नंद घरों पर ट्री गार्डन के माध्यम से हरी सब्जी उपलब्ध कराई जा रही है वही कार्यक्रम ब्लांक समन्वयक राजेश शर्मा ने कहा की सभी कार्यकर्ता प्रतिदिन अपनी पोशाक में समय पर आंगनवाड़ी खोलें वह आंगनवाड़ी समय पश्चात फील्ड में जाकर गर्भवती धात्री माताओं को कुपोषण मुक्त समाज हेतु समझाइश करें तथा पोषण युक्त भोजन व टीकाकरण के बारे में जानकारी दें इसी क्रम में नंदघर परियोजना हुमाना से भी ज्यादा से ज्यादा आंगनवाड़ी केंद्रों को नंदघर में जोड़ने हेतु कहा गया। जिससे आंगनवाड़ी केंद्रों का विकास हो सके तथा प्रत्येक नंद घर में न्यूट्री गार्डन विकसित हो इस हेतु भी सभी कार्यकर्ताओं को कहा गया।
इस दौरान कार्यक्रम में पर्यवेक्षक द्रोपती गुर्जर, सुमन, सन्तोष, सुरेन्द्र, कैलाश, सुशीला, बनवारी बाला (संरपच) किशोरी और साथ ही सभी कलस्टर कोडिज़ेंडर ने गल्ली देवी, गीता आदि मौजूद रहें
Invalid slider ID or alias.