वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि संगठन का दो दिवसीय प्रदेश महासमिति अधिवेशन 18- 19 सितंबर 2021 को श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा जयपुर में आयोजित हुआ। जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के निर्वाचन संपन्न हुए, चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार निवासी अरविंद व्यास लगातार चौथी बार निर्विरोध प्रदेश महामंत्री पद पर हुए एवं तीसरी बार माध्यमिक सचिव पद पर बड़ी सादड़ी निवासी रमेशचंद्र पुष्करणा निर्वाचित हुए ।
शक्तावत ने कहा कि अरविंद व्यास चित्तौड़गढ़ जिला शाखा में जिला मंत्री पद से संगठन में कार्य करते हुए जिला अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष उदयपुर मंडल व प्रदेश कार्यकारिणी में 5 बार प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहते हुए वर्तमान में चौथी बार प्रदेश महामंत्री पद पर निर्वाचित हुए हैं ।
जिला मंत्री प्रकाश चंद्र बक्शी ने बताया कि प्रदेश महासमिति अधिवेशन में चित्तौड़गढ़ जिले से जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री, जिला सभाध्यक्ष सैयद मुकर्रम अली, जिला कोषाध्यक्ष नर्बदा शंकर पुष्करणा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कांशी राम शर्मा, रमेश चंद्र पुरोहित, उपशाखा बड़ी सादड़ी से कैलाश चंद्र मालू,महेन्द्र जैन, डूगला के वर्दी सिंह मीणा , बेगू के भंवर सिंह गौड़ ,पूरणमल लोहार, गंगरार के उधम सिह राजपूत व ईश्वर लाल पूर्बिया सहित प्रदेश महासमिति सदस्य मौजूद थे। प्रदेश महामंत्री पद पर पुन: अरविंद व्यास व रमेश चंद्र पुष्करणा के माध्यमिक सचिव बनने पर पूरे जिले में शिक्षकों में खुशी की लहर फैल गई।