Invalid slider ID or alias.
चित्तौड़गढ़-ठहरा हुआ पानी भी डेंगू मलेरिया फैलता है इसलिए रोज घर से प्रण लेकर निकलो ओर लक्ष्य की ओर बढ़ो- शाखा प्रबंधक जोशी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।चित्तौरगढ़ स्थित ऋतुराज वाटिका में एलआईसी के मुख्य सलाहकार मदनलाल लक्षकार द्वारा बुधवार को यूनिट मीटिंग का आयोजन किया गया।
मदनलाल लक्षकार ने बताया कि बैठक ब्रांच मैनेजर अमित जोशी के मुख्य आथित्य में एवं सहायक शाखा प्रबंधक पुष्कर धाकड़ की अध्यक्षता ओर दुर्गेश लक्षकार एव भगवान लाल तड़बा के विशिष्ट आथित्य में आयोजित हुई।
बैठक में शाखा प्रबंधक व अतिथियों द्वारा अभिकर्ताओं का सम्मान किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए शाखा प्रबंधक जोशी ने बताया कि हमे निरन्त चलते रहना और प्रयासरत रहना है क्योकि ठहरे हुए पानी मे डेंगू ओर मलेरिया हो जाता है उसी तरह हम काम नही करेंगे तो हम नकारात्मक हो जाएंगे और हमे कभी नकारात्मक नही होना है।
सहायक शाखा प्रबंधक धाकड़ ने एलआईसी से ग्राहक ओर अभिकर्ताओं को मिलने वाली तकनीकी सहायता के बारे में विस्तृत से बताते है हर अभिकर्ता से स्मार्ट फोन की तरह स्वयं को भी स्मार्ट बनने की अपील की।
आयोजक एव टीम लीडर मदन लक्षकार ने वर्तमान में चल रही एलआईसी की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए अतिथियों का सम्मान किया।
इस दौरान अभिकर्ता जवान सिह, ओम जैन शंभूपुरा, कमलेश सोमानी, भगवती लाल लक्षकार, चंद्रप्रकाश भावसार, आशुतोष वैष्णव, अशोक टेलर, श्यामलाल वैष्णव, दिनेश सेन, मनोज चौधरी, गजेंद्र कुमावत, एव उषा लक्षकार, पूजा डाँगी, कृतिका सोनी, हेमलता वैष्णव, रेखा सोनी आदि सहित दूर दराज के अभिकर्ता मोजुद रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्यामलाल मेनारिया ने किया।