Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-चार्टर्ड एकाउंटेंट समाज में सम्मानजनक प्रोफेशन- अजय अग्रवाल। सफल विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह सम्पन्न।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।चार्टर्ड एकाउंटेंट समाज में सम्मानजनक प्रोफेशन है सीए अपनी ईमानदारी नेतिकता एवं कार्यनिष्ठा से राष्ट निर्माण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।सीए पाठ्यक्रम बड़ा ही कठिन है इसे आप विद्यार्थियों को बड़े ही लगन एवं मेहनत से पास किया है आप बधाई के पात्र हैं।उक्त विचार सहायक आयकर आयुक्त अजय अग्रवाल ने सफल विधार्थियों के अभिनन्दन समारोह में मुख्य आतिथी के रूप में व्यक्त किये। विशिष्ट अतिथि आयकर अधिकारी श्री राम मीणा ने कहा कि अपने माता पिता गुरू के संस्कार को आधार मानते हुये कार्य करे । समारोह की अध्यक्षता करते हुए सीए राकेश शिशोदिया ने नये सीए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि सीए बनने के उपरांत भी गहन एवं अनवरत अध्ययन करते हुए आगे विभिन्न विशेष योग्यता वाले पाठ्यक्रमो को करने पर जोर दिया।
सफल विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए सीए अर्जुन मून्दडा ने कहा कि सीए का आर्थिक जगत में महत्वपूर्ण स्थान है इस गरिमामय प्रोफेशन मे उत्तरोत्तर वृद्धि करने में सहायक बने।
अभिनंदन समारोह मे विशिष्ट अतिथि आयकर अधिकारी नंद लाल झमनानी, दिलीप सिंह राठोड,सीए गोपाल मून्दडा, अशोक सोमानी, सुनील झामड, चेतन न्याती आदि उपस्थीत थे।
विपुल नाराणीवाल, नितिन काबरा, नितिन पोरवाल, शिवाली सोनी, अखिलेश सिघवी, अंशुल मारू, नेहा मेनारिया, वासुदेव निरंजनी, अनुभव मालू ,राधिका नाराणीवाल, चारुल नाहर, धनेश्वरी गहलोत, अंशुलिका जैन, रुपल जैन को सीए बनने व मुदित मेहता, प्रिती पोरवाल के एक ग्रूप पास होने तथा प्रीतेश मालू,आदित्य काबरा, दीप अजमेरा, दिव्यांशु लड्ढा, निधिप जैथलिया, माधव मालानी, लव तोषनीवाल को सीए फाउण्डेशन मे उत्तीर्ण होने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये ब्रान्च सचिव सीए बी के डाड ने सभी पास हुये सीए से चित्तौड़गढ़ से ही अपनी सदस्यता लेने का अनुरोध किया। अंत में आभार ब्रान्च उपाध्यक्ष सीए योगेश काबरा ने प्रकट किया।
Don`t copy text!