वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल की उपस्थिति में आगामी त्यौहारों के मध्यनजर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन समिति कक्ष में मंगलवार को किया गया। बैठक में विभिन्न धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों से चर्चा उपरान्त सर्वसम्मति निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी के प्रसार को ध्यान में रखते हुए भीड़-भाड़ न हो इसलिए आगामी 16 सितम्बर को रामदेव जयन्ती एवं तेजा दशमी, 17 सितम्बर को जल झुलनी एकादशी एवं 19 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी के पर्व पर जुलुस, राम-रेवडियां, शोभायात्रा एवं किसी प्रकार का धार्मिक आयोजन नहीं होगा एवं त्यौहार घर में रह कर ही मनाए जाएंगे। बैठक में उपखंड अधिकारी श्याम सुंदर विश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक मनीष कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।