वीरधरा न्यूज़।जालौर@ डेस्क।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक निजी स्कूल की रिपोर्ट सही देने के एवज में जिला शिक्षा अधिकारी उसके पिए और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का लेखा अधिकारी को आज ₹30000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को जालौर जिले के भाद्राजून मे स्थित निजी स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के संचालक और प्रभारी पंकज व्यास पुत्र जगदीश व्यास ने शिकायत की कि जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मेघवाल, लेखा अधिकारी बसंत कुमार शाह और जिला शिक्षा अधिकारी के पीए ( सहायक प्रशासनिक अधिकारी) दिनेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम उनके विद्यालय का निरीक्षण करने आए थे और विद्यालय की सारी रिपोर्ट देने के एवज में जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मेघवाल ने उससे ₹30000 की मांग की 17 जून को पंकज व्यास की इस शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सत्यापन कराया जो सही पाई गई।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इस पर ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और टीम में आज योजनानुसार पंकज व्यास से जिला शिक्षा अधिकारी मोहन मेघवाल के पीए दिनेश कुमार को ₹30000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पीए दिनेश कुमार भट को गिरफ्तार करने के बाद उससे की गई प्रारंभिक पूछताछ के बाद तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मेघवाल और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लेखाधिकारी बसंत कुमार शाह को भी हिरासत में लेकर पूछताछरू कर दी है।