Invalid slider ID or alias.

2 साल में कोंग्रेस सरकार नाकाम रही सिर्फ आमजन को परेशान करने के सिवाय कुछ नही किया- विधायक आक्या

शंभूपुरा। चित्तोड़गढ़
शंभूपुरा में मंगलवार को स्थानीय विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के नेतृत्व में आगामी जिला परिषद ओर पंचायत समिति चुनाव की तैयारी हेतु सावा मंडल की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में स्वागत उद्बोधन भाजपा के जिला मंत्री हरिसिंह जाट ने किया।
बैठक में भाजपा वरिष्ठ नेता पहलवान कैलाश गुर्जर सामरी ने कहा कि पंचायतीराज चुनाव में सभी को एकजुट होकर भाजपा के उम्मीदवार को विजयी बनाना है, सभी अच्छे उम्मीदवार का नाम मिल जुल कर आगे पहुचाए।


पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ ने कहा कि सबको मिलकर कार्य करना है ताकि यहा से उम्मीदवार जीतकर जावे, जो पहले कमी रही उसको देखकर दूर करते हुए इस बार सारी सीट निकालने का प्रयास करेंगे।

भूमि विकास बैंक चेयरमेन कमलेश पुरोहित ने कहा कि सभी को पूरी ताकत के साथ मिलकर चुनाव लड़ना ओर जितना है, आज जो कार्यकर्ताओ की तादात दिख रही उससे यह कह सकता हु की निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे।

पूर्व उपजिला प्रमुख ओर वरिष्ठ भाजपा नेता मिट्ठूलाल जाट ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आप सभी अनुभवी कार्यकर्ता हो, कोंग्रेस का झुट जग जाहिर है, फिर भी वो छिपाते है, इनके छोटे से बड़े नेता सब झुट परोसते है, ये रस्सी को सांप बताने वाले लोग है, लेकिन हमें तो हमारे प्रयासों में ईमानदारी ओर सत्यता रखनी है निश्चित रूप से जीत होगी।

विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कोंग्रेस सरकार में सभी परेशान हो रहे है, विकास के नाम पर एक रुपया पंचायतों में नही आ रहा है बस इन्होंने लोगो को दुखी किया है, कार्यकर्ताओ को जो ये तकलीफ दे रहे इससे मुझे भी दुख है मेरी भी आंखों में आंसू आते है, लेकिन बुरा समय भी बीत जाएगा सभी धैर्य रखें। हमे पार्टी के लिए खड़ा रहना है और पार्टी को जीताना है, विधायक आक्या ने कार्यकर्ताओ को विश्वास दिलाया कि हर हालत में जिला प्रमुख ओर प्रधान भाजपा का बनेगा।

आभार प्रकट महामंत्री अनिल सुखवाल ओर नरेश जाट ने किया।
विधायक प्रवक्ता गिरीश दीक्षित ने बताया कि इस दौरान शंभूपुरा सरपँच अजय चौधरी, पूर्व पसस लीलाशंकर सिंह, सेमलिया सरपँच किशन लाल, पूर्व सरपँच संघ जिलाध्यक्ष गणेश साहू, दशरथ मेनारिया, अनिल आगाल, सामरी कूका लाल डाँगी, मंगनी राम डाँगी देवरी आदि सहित कई सरपँच, इकाई अध्यक्ष, बुथ अध्यक्ष, युवा मोर्चा पदाधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!