Invalid slider ID or alias.

खिलाड़ियों को आउट आफ नियुक्ति व दैनिक भक्तों को दोगुना करने के राज्य सरकार के फैसले पर चित्तौड़ जिले के खेल प्रेमियों ने मुख्यमंत्री व खेल मंत्री का जताया आभार

पत्रकार श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार कि रिपोर्ट

चित्तौड़गढ़ खेलों को बढ़ावा देने की ऐतिहासिक पहल के चलते खिलाड़ियों की आउट आफ् नियुक्ति देने एवं दैनिक भत्तों को दुगुना किए जाने की राजस्थान सरकार के निर्णय की चित्तौड़गढ़ कुश्ती खिलाड़ियों सहित सभी खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए राज्य सरकार के मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है। जानकारी देते हुए कुश्ती प्रशिक्षक पहलवान कमलेश गुर्जर ने बताया कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं खेल मंत्री अशोक चांदना द्वारा किए गए फैसले का चित्तौड़गढ़ जिले के खिलाड़ियों ने अभिवादन व्यक्त किया इस ऐतिहासिक फैसले से राज्य का कोई भी प्रतिभावान खिलाड़ी अपने हितों से वंचित नहीं रहेगा तथा सरकार का फैसला राज्य के खिलाड़ियों के लिए संजीवनी साबित होगा। सभी खेल क्षेत्र के खिलाड़ियों में नया उत्साह का संचार होगा और राज्य के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे। राज्य सरकार के इस फैसले का कैलाश आगाल, कमलेश गुर्जर, जय सिंह परिहार, विजय गाँछा, रवि वैष्णव, निलेश कसोदिया, राजेश छापरवाल, शांति लाल जटिया, अनोखी लाल गवारिया, गौरव दोसाया, पुष्कर गंगवाल, देवी लाल माली, सतीश मराठा, नानालाल सालवी, राजकुमार गाँछा, भगवान लाल गुर्जर, जगदीश गुर्जर, आशीष सुराणा, गोपाल सेन, बालिका पहलवान रिंकू माली, खुशी परिहार, कौशल्या गुर्जर, लक्ष्मी गुर्जर, वेदिका सालवी, ट्विंकल कुमावत, शालिनी कुमावत, नेहा माली, भाग्यश्री सालवी, सलोनी परिहार, शालिनी पाल आदि ने इस फैसले पर हर्ष व्यक्त किया है।

Don`t copy text!