Invalid slider ID or alias.

भाजपा के हाथ मे तो विकास कि लकीर ही नही है- सहकारिता मंत्री आंजना।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़।चित्तौड़गढ़ जिले के अरनिया पन्थ पंचायत मुख्यालय पर 1 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत में नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरनिया पन्थ के लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, अध्यक्षता पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने की।

विशिष्ट अतिथि सरपँच सीता देवी जाट, कालु राम जाट, चरणसिंह जाट खोर, पसस गोपाल कुमावत, हुकमीचंद चोपड़ा, त्रिलोक चंद जाट, शांतिलाल डाँगी बामणिया, रामलाल जाट, अविनाश जाट, सावा सरपँच कन्हैयालाल मेघवाल, अकरम, लेहरू लाल जाट, प्रधानाचार्य अरनियापन्थ वीडी दशोरा, बीसीएमएचओ डॉ हरीश उपाध्याय, नोडल अधिकारी डॉ इंदरमल आदि मोजुद रहे।

उप सरपंच मनोहर डाँगी, घीसू दास वैष्णव, हरिशंकर सालवी, गोपाल सुथार, गौरीशंकर शर्मा, पृथ्वीराज डाँगी आदि ने अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।

संचालन व्याख्याता अयूब खान ने किया।

स्थानीय राजकीय विद्यालय कि बालिकाओं द्वारा प्रवेश द्वार पर अतिथियों का कलश व तिलक कर स्वागत किया गया।

मंत्री आंजना सहित अतिथियों ने मोली बंधन खोलकर नव निर्मित स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया।

स्वागत उद्बोधन में अरनिया पन्थ विद्यालय संस्था प्रधान वीडी दशोरा ने स्टेडियम की मांग करते हुए कहा हमारी भावना है अभी मंत्री हो ओर आगे राजस्थान के मुख्यमंत्री बने।

बीसीएमएचओ डॉ उपाध्याय ने इसे क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इसे आज ही शिफ्ट कर कल से जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक जाड़ावत ने कहा कि 5 साल तक हम आपके लिए काम करते है तो आप चुनाव के समय ध्यान रखकर बटन दबाया करो, उन्होंने बताया कि लगभग 6 करोड़ के स्वास्थ्य के क्षेत्र में होने वाले कार्यो का आज यहाँ लोकार्पण ओर शिलान्यास हुए, चित्तौड़गढ़ में मई में मेडिकल कॉलेज का काम चालु होने की बात कही साथ ही मंत्री आंजना से यहाँ एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने की बात कही।

मुख्य अतिथि आंजना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बोलने वाले के बुमरे बिक जाते और नही बोलने वाले की ज्वार भी पड़ी रह जाती है और हम तो यहाँ सब ज्वार वाले बेठे है बुमरे वाले राज कर रहे है, मंत्री आंजना ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन लोगो का विकास से कोई सरोकार नहीं है जो आज 300 से ऊपर सांसद लेकर राज कर रहे ये सब बोली कि विशेषता है, उनके हाथ मे विकास की रेखा तो है ही नही कि वो विकास करे, उन लोगो का तो साम्प्रदायिक तनाव और किस तरह लोगो मे द्वेषता फैलाकर राज में आये वो उसमे माहिर है। मंत्री आंजना ने कहा कि कोरोना का दूसरा दौर शुरू हो गया है सावधानी रखें, शहीद दिवस पर भगतसिंह, राजगुरु ओर सुखदेव को याद किया, उन्होंने कहा कि हम हजारो साल से सर्वधर्म समभाव के आधार पर चल रहे लेकिन कुछ लोग ऐसे जो समाज के नाम पर वोट लेकर राज करते वो ऐसे हॉस्पिटल नही बना सकते, आज जो सबको साथ लेकर चलेगा वही राज कर पायेगा।  मंत्री आंजना बोले सहकारिता मंत्री हु इसलिए निवेदन कर रहा हु चुनाव आ रहे है सभी ध्यान रखे। जल्द यहाँ समिति के लिए गोदाम बनाने का कार्य किया जाएगा। भाजपा वाले जनता को भड़काते है हमारी ज्वार पड़ी रह जाती उनके बुमरे बिक जाते है।

जनता की मांग पर उन्होंने स्टेडियम ओर एम्बुलेंस के लिए भी आश्वासन दिया।

मीडिया के बातचीत में मंत्री आंजना बोले सरपँच दूसरे विकास से पहले बिजली के बिल भरे ताकि लोगो को समस्या का सामना ना करना पड़े, लोगो को पेयजल की समस्या आ रही ये सरपंचों की गलती है, सरकार ने बोल रखा फिर भी बिजली का बिल जमा नही करवाकर दूसरे कार्य करते है क्योकि इसमे उनका सिस्टम नही बैठता है, शंभूपुरा में 3 दिन से आ रही पानी की समस्या पर जल्द अधिकारियों से बात कर समाधान की बात कही।

अन्य कार्यो का किया लोकार्पण व शिलान्यास।

——————————————-

इस दौरान सहकारिता मंत्री आंजना ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा के विभिन्न 51 उपस्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ वेलनेश का लोकार्पण किया, जालमपुरा पंचायत के मीणो का कंथारिया में नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास किया, उपस्वास्थ्य केंद्र अमरपुरा के नवनिर्मित भवन का शिलान्यास किया और उपस्वास्थ्य केंद्र पारोली के नवनिर्मित भवन का शिलान्यास किया गया।

इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ, स्थानीय राजकीय विद्यालय स्टाफ सहित ग्रामवासी मोजुद रहे।

Don`t copy text!