Invalid slider ID or alias.

बादलों ने बढ़ाई किसानों की चिंता, कई जगह हुई बूंदाबांदी।

वीरधरा न्यूज़।पहुँना@ श्री मनोहर शर्मा।


राशमी उपखंड क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद अचानक बदले मौसम ने किसानों के चहरे में चिंता की लकीरें ला दी है। क्योंकि किसानों की वर्ष भर की मेहनत खेतों में तैयार खडी है। हवाओं के साथ के बुदाबांदी से किसानों की फसलों को नुकसान की आशंका बनी है। दोपहर बाद बूंदाबांदी के कारण किसानों के चहरे पर मयूशी छा गई है। वैसे तो किसानों का गेहूं कटने के बाद खुले में पडा हुआ है। किसानों को अचानक बारिश के बदलते मौसम ने चिंता बढ़ा दी है। किसानों का कहना है कि बारिश हुई तो गेंहू के अनाज का कलर बदल जाएगा । जिसके कारण मंडी में भाव में अंतर आएगा।
क्षेत्र में कई किसानों का गेंहू कट गया है। जिसके कारण गेहूं की फसल खुले में पडी हुई है। एक दम से बदले मौसम से किसानों के चेहरे से हवाईयां उड़ गई है। हालांकि तेज बारिश नहीं होने के कारण किसान गेहूं की फसल को सुरक्षित रखने में जुटे हुए है। लेकिन अभी फसलों के नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं है।

Don`t copy text!