Invalid slider ID or alias.

प्राइवेट बस चालक कर रहे मनमानी, स्कूली के छात्र-छात्राओं को बस में बैठने से किया मना।

वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्री मोइन खान।


बनेड़ा कस्बे में संचालित अक्षय स्मारक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से पढ़ाई के लिए आने वाले छात्र छात्राओं को स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने गांव तक पहुंचने के लिए एकमात्र प्राइवेट बस का साधन होने के कारण स्कूल के छात्र-छात्राएं प्राइवेट बस में अपने घर तक आने जाने के लिए निर्भर है वहीं शनिवार स्कूल की छुट्टी होने के बाद बनेड़ा कस्बे के स्कूल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर माताजी का खेड़ा बस स्टैंड पर बच्चे बस का इंतजार कर रहे थे तभी वहां से शाहपुरा देवली रोड पर चलने वाली बस आई जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं बैठने के लिए गए तो बस कंडक्टर ने छात्राओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया बस में नहीं बैठने दिया जिससे छात्र छात्राओं में प्राइवेट बस चालक के खिलाफ काफी आक्रोश है छात्राओं ने बताया कि प्राइवेट बस चालक स्टूडेंट को नहीं बैठाने के लिए बहाने ढूंढते रहते हैं और बनेड़ा कस्बे के बस स्टैंड से नहीं होकर बाईपास से निकल जाते हैं जिससे रोजाना छात्र-छात्राओं को करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर माताजी का खेड़ा बस स्टैंड पर बस में बैठने के लिए आना पड़ता है फिर भी कहीं बस चालक बस को नहीं रोकते हैं जिससे कई घंटों तक छात्र छात्राओं को रोड़ पर खड़े रहकर बस का इंतजार करना पड़ता है।

Don`t copy text!