वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।
चित्तौड़गढ़ के निकटवर्ती मानपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच और वार्ड पंचों ने पंचायत समिति प्रधान को ज्ञापन देकर उनके क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था करवाने की मांग की है।
सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार रेगर ने बताया कि मानपुरा ग्राम पंचायत में पेयजल की समस्या काफी दिनों से चली आ रही है, आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए यह समस्या और गंभीर होने वाली। सरपंच प्रतिनिधि और वार्ड पंचों ने पंचायत समिति प्रधान को ज्ञापन दिया जिसमें बताया कि उनके क्षेत्र में पेयजल के लिए पांच बोरवेल स्वीकृत है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है इसलिए कम से कम 15 बोरवेल और खुदाई कराई जाने की स्वीकृति प्रदान की जाए।
इस दौरान उप सरपंच कालूराम जटिया, वार्ड पंच प्रतापनगर, रेखा कुमावत ,सुभाष राव ,कंचन कुंवर, वार्ड पंच प्रतिनिधि उदय लाल रेगर, गोपाल धाकड़, राजेश कुमावत, सावन सिंह राम सिंह आदि उपस्थित रहे।