Invalid slider ID or alias.

एक महीने बाद भी लापता नाबालिक को नही ढूंढ पाई शंभूपुरा पुलिस, माँ ने कहा पुलिस नही कर रही कार्यवाही।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।


शंभूपुरा थाने में 5 फरवरी को अरनिया पन्थ निवासी एक प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जिसमें उन्होंने बताया 4 फरवरी की रात को एक युवक मेरी बच्ची को बहला फुसला कर भगाकर ले गया जिसकी रिपोर्ट दी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।
प्रार्थिया ने शंभूपुरा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई इसके बावजूद रिपोर्ट नामदज दर्ज नही की गई, ओर हमारी बच्ची नाबालिक है उसके बावजुद रिपोर्ट में बालिक बताया गया है, हम एक महीने से चक्कर काट रहे है लेकिन पुलिस हमारी सुनवाई नही कर रही, मेरी बेटी को भगाकर ले जाने वाले व दो साथियो जो उसे बस में बिठाने गए उनके नाम लिखवाया है लेकिन फिर भी कार्यवाही के नाम पर सिर्फ उनसे भी पूछताछ करके छोड़ दिया, प्रार्थिया में कहा कि हमारी सुनवाई नही हो रही जबकि पुलिस राजनीतिक दबाव में केस को ओर हमे दबाने का प्रयास कर रही, हमे चिंता है कि भगा कर ले जाने वाले युवक के साथ ओर भी लड़के हो सकते है और हमारी बच्ची के साथ बहुत कुछ गलत हुआ होगा या वो जिंदा भी है कि नही ये भी हमे पता नही, बार बार गुहार के बावजुद शंभूपुरा पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्यवाही नही की जा रही जबकि उनके मोबाइल की लोकेशन ओर वो जिनसे मिले उनका भी पता चला इसके बावजूद हमारी बेटी को एक माह से पुलिस नही ढूंढ पा रही है, उन्होंने एसपी दीपक भार्गव को प्रार्थना पत्र सौंप गुहार लगाई की से जल्द कार्यवाही करते हुए आरोपियों को पकड़ा जावे ओर बच्ची को उनके चुंगल से छुड़वाकर उन्हें सौंपा जावे।
इधर मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है जिसमे जांच जारी है।

Don`t copy text!