Invalid slider ID or alias.

डाॅ. पूनियां का लक्ष्य सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में ‘‘मोदी क्लिनिक’’।

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।

जयपुर । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने 24 अक्टूबर 2020 को अपने 56वें जन्मदिवस एवं नवरात्रि पर्व पर महिलाओं एवं बेटियों के मान-सम्मान, शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा, उद्योग सहित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों हेतु भाजपा प्रदेश कार्यालय में नौ संकल्प लिये थे, जिनके प्रति प्रतिबद्ध डाॅ. पूनियां 31 जनवरी, 2021 को आमेर विधानसभा क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा द्वारा ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम के साथ ‘‘मोदी क्लिनिक’’ के नाम से निःशुल्क चिकित्सकीय जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन करेंगे। इस दौरान डाॅ. पूनियां आमजन एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम को भी सुनेंगे।
डाॅ. पूनियां का आगामी लक्ष्य प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं एवं बेटियों के लिए इसी तरह ‘‘मोदी क्लिनिक’’ निःशुल्क चिकित्सकीय जाँच एवं परामर्श शिविर आयोजित किये जायेंगे, जिसकी शुरूआत 31 जनवरी को आमेर विधानसभा क्षेत्र से करेंगे। इस शिविर में आमजन भी चिकित्सकीय परामर्श ले सकेंगे।
आमेर शहर स्थित सत्यम गार्डन में ‘‘मोदी क्लिनिक’’ निःशुल्क चिकित्सकीय जाँच एवं परामर्श शिविर में विशेषज्ञ डाॅक्टरों द्वारा महिलाओं एवं बेटियों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु 31 जनवरी को प्रातः 9.00 से दोपहर 1.00 बजे तक चिकित्सकीय परामर्श दिया जायेगा। साथ ही शिविर में महिलाओं हेतु निःशुल्क सैनेटरी पैड एवं दवाओं का वितरण भी किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि डाॅ. पूनियां ने 24 अक्टूबर को अपने जन्मदिवस के अवसर पर नौ संकल्प लिये थे, जो निम्न प्रकार है: –
1. हमारी बेटियों को आत्मरक्षा, शारीरिक रूप से मजबूत एवं सक्षम बनाने के लिए जूड़ो, बाॅक्सिंग ताइक्वांडो जैसे निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करवाऊंगा।
2. किसी भी कानूनी मामले में परेशान महिलाओं को उनकी समस्याओं के समाधान हेतु मुफ्त कानूनी सलाह के लिए कैम्प लगवाऊँगा।
3. छोटी आयु वर्ग की छात्राओं के लिए मुफ्त ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध करवाऊंगा।
4. महिलाओं एवं बेटियों के लिए उत्तम स्वास्थ्य हेतु मुफ्त मेडिकल कैम्प लगवाऊंगा।
5. किसी भी प्रकार के अपराध से पीड़ित महिला द्वारा सम्पर्क किए जाने पर (फोन, पत्र, सोशल मीडिया अथवा वेबसाइट माध्यम से) हमारी टीम द्वारा उसका फाॅलोअप व समाधान किया जाएगा।
6. छात्राओं के लिए मुफ्त करियर काउंसलिंग एवं ऑनलाइन सेमिनार करवाऊंगा।
7. विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं समाज में महिला सुरक्षा तथा इससे सम्बन्धित जागृति हेतु कार्य करूंगा।
8. महिलाओं द्वारा संचालित लघु एवं कुटीर उद्योग की वस्तुओं को ऑनलाइन विक्रय की व्यवस्था करवाऊँगा, इससे सम्बन्धित इनकी ट्रेनिंग भी करवाऊंगा।
9. उपरोक्त कार्यों के लिए सदैव अन्य लोगों को भी प्रेरित करूंगा तथा नारी रक्षा का संकल्प दिलवाऊंगा।

Don`t copy text!