Invalid slider ID or alias.

जो झुकता है वही उठता है- संस्थापक ढ़ीलिवाल

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ पन्नाधाय कॉलोनी में स्थित तेरापंथ सभा भवन में एटीबीएफ की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल ने कहा कि हमेशा जो झुकता है वही उठता है, हम सेवा के लिए इस क्षेत्र में आये है तो हमे हमारे लक्ष्य पर केंद्रित रहना है, उन्होंने कहा कि आप सभी अलग अलग क्षेत्र से है और ज्यादा से ज्यादा लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक कर संस्थान से जोड़े ताकि हर जरूरतमंद की मदद की जा सकते।
एटीबीएफ कॉर्डिनेटर संजय जैन ने बताया कि संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल कि सहमति से जिलाध्यक्ष ओम जैन शंभूपुरा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला उपाध्यक्ष अनिल भूतड़ा सिंहपुर, किशोर सिह शक्तावत घटियावली व दीपक जायसवाल अरनिया पन्थ, जिला कोषाध्यक्ष ज्ञानेश्वर पूरी घटियावली, जिलासंगठन सचिव नरेश जटिया कारुंडा, जिला आयोजन सचिव घनश्याम साहु अरनिया पन्थ , जिला आयोजन सह सचिव दीपक जैन गोराजी का निम्बाहेड़ा, जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश कुमार लक्षकार पुठोली ओर विनोद छिपा पहुना तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य राजमल प्रजापत मांगरोल, आशीष नुवाल बस्सी, मनीष ढाणी डुंगला, नवनीत पगारिया बेगु, प्रमोद शर्मा सांवरिया जी, आदेश जाट जालमपुरा, दिनेश टेलर शंभूपुरा ओर मुकेश पालीवाल अरनिया जोशी को बनाया गया।
इस अवसर पर जिला महासचिव सुरेन्द्र जैन ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत कर बधाई दी।
कार्यवाहक अध्यक्ष देव शर्मा ने आभार प्रकट किया।

Don`t copy text!