Invalid slider ID or alias.

कपासन-मतदाताओं को मानव श्रृंखला बनाकर दिलाई शपथ,जन चेतना के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक।

 

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन।कस्बे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वीप मेगा इवेंट्स कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्वीप मीडिया प्रभारी ने सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी मनसुख राम डामोर के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक शत शपथ प्रतिशत मतदान करने के लिए स्वीप प्रभारी विकास अधिकारी शैलेंद्र पी खिंची ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार तहसीलदार डॉक्टर रमेश चंद्र बढेरा के मार्गदर्शन अनुसार मावली सीनियर स्कूल मे पोस्ट मेहंदी रंगोली के साथ ही जन चेतना का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कर्मचारी अधिकारी विद्यालय परिवार के विद्यार्थी नारो की जयकारा लगाते हुए मतदान जागरुकता रैली बाजार से होते हुए मुख्य चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर सभी मतदाताओं को जागरूक किया गया उपखंड अधिकारी डामोर ने सभी मतदाताओं से अपील की वोट की कीमत समझते हुए मतदान करना और शत प्रतिशत मतदान किया जाए। सभी प्रतिभागियों को देशबंधु द्वारा मुख्य चौराहे पर नारे की गूंज के साथ शपथ दिलवाई गई और अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई इस दौरान स्वीप टीम के सदस्य सुभाष चंद्र सुथार पुरुषोत्तम जोशी शांतिलाल मीणा महेश चंद्र विजयवर्गीय प्रेम शंकर सालवी संजय कुमार रेगर कमलेश चंद्र शर्मा प्रहलाद बडगुजर देवी काठात आरपी जोशी रेखा गुर्जर पदमा पंवार कृष्णा गुर्जर संदीप यादव चिरंजी लाल रेगर तुलसीराम गाडरी फतेहलाल यादव प्रेम शंकर आमेटा लोकेश चंद्र आमेटाप्रेम सिंह राजपूत योगेश आमेटा राम रतन कोठारी हीरा लाल जाट मथुरा लाल गुर्जर शिक्षक गण समस्त आंगनबाड़ी सदस्य बी एल ओ बी ए जी आदि विद्यालय परिवार के बालक बालिकाएं उपस्थित रहे।

Don`t copy text!