Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-साजनपुर में स्वीप संगोष्ठी व जागरुकता रैली सम्पन्न।

 

वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता।ग्राम पंचायत गुड़ाखेडा़ के अधीन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सजनपुर में सहायक रिटर्निग अधिकारी विकास पंचोली व स्वीप नोडल विकास अधिकारी विशाल सीपा तथा सीबीईओ नीतु गुप्ता के निर्देशानुसार स्वीप संगोष्ठी एवं मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वीप टीम के सदस्य एवं उप प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार के मुख्य आतिथ्य एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चन्द जोगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
वरिष्ठ अध्यापक पन्नालाल लखारा ने बताया कि रैली विद्यालय प्रांगण से रवाना होती गांव के प्रमुख चौराहों से गुजरती हुई पुनः विद्यालय में समाप्त हुई।साजनपुर के बस स्टेंड चौराहे पर प्रबुद्ध जनों एवं विद्यार्थियों को डीएलएमटी डॉक्टर हीरालाल लुहार ने लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर सम्बोधित करते बताया कि 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में हम अपना मतदान अवश्य करें तथा परिवार, पडौस में जो भी मतदाता हैं वे अपना वोट अवश्य डालें।आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करने,होम वोटिंग,वोटर हेल्प लाईन,सी विजिल एप्प की जानकारी से अवगत कराया। मताधिकार का महत्व समझाया। उपस्थित समुदाय को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। रैली में विद्यार्थी बैनर,तख्तियां हाथ में लिएं नारें बोलते हुएं 26 तारीख क मतदान केन्द्र पर प्रातः 7बजे से सायं 6 बजे के मध्य पहुंचकर मत देने का संदेश दे रहे। सुनील कुमार माली ने बताया कि रैली में स्थानीय विद्यालय के कार्मिक घनश्याम लाल मीणा कैलाश चंद मीणा मगनलाल धाकड़ मदन मोहन शर्मा कैलाश चंद्र गुर्जर सीताराम शर्मा लक्ष्मण लाल मीणा सुनील कुमार मालाकार सुशील कुमार रेगर तथा गांव के गणमान्य हजारीसिंह रामसिंह शंकरसिंह, चुन्नीलाल मांगूसिंह, चंपालाल, शंभू सिंह लालसिंह, सुरेश सिंह तुलसीराम मांगीलाल वालुसिह सहित विद्यार्थी, गांव के महिला पुरुष मौजूद रहे। सभी ने निर्धारित समय पर बुथ पर जाकर मत देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन पन्नालाल लखारा ने किया।

Don`t copy text!