Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-1800 लीटर अवैध महुए की वाश की नष्ट बस्सी पुलिस ने बजरी से भरे दो डंपर भी जब्त किए।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।


चित्तौड़गढ़। रविवार को जिला आबकारी विभाग व पुलिस थाना बस्सी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बेडच नदी के किनारे बसे गांव नेगडिया में 1800 लीटर अवैध महुए की वाश नष्ट की। वहीं बिना रॉयल्टी के अवैध रूप से परिवहन की जा रही दो डंपर बजरी भी जब्त की हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी चितौडगढ वं एएसपी परबतसिह के निर्देशन एवं डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ शिवप्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण में अवैध शराब के निर्माण व परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही के तहत आबकारी थानाधिकारी चितौडगढ जगदीश विश्नोई मय जाप्ता व एसएचओ बस्सी जयेश पाटीदार व पुलिस जाप्ता कानि विजेश, मटूल, राजपालसिह व शोभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए सरहद नेगडिया बेडच नदी के किनारे दबीश देकर करीब 1800 लीटर अवैध महूवे की वाश नष्ट की गई।

वहीं बस्सी थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बिना रॉयल्टी बजरी परिवहन करते दो डम्पर में भरी करीब 40 टन बजरी जप्त कर माइनिंग विभाग को सूचना दी गई।

Don`t copy text!