Invalid slider ID or alias.

नागौर-दिव्यांग मतदाताओं ने निकाली जागरूकता रैली।

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।


नागौर।जिला निर्वाचन अधिकारी नागौर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी मकराना के आदेशानुसार रविवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मकराना द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। चुनाव शाखा प्रभारी राम अवतार बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया कि मकराना शहर के समाज कल्याण विभाग कार्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराया और लोकतंत्र में एक एक मत का महत्व समझाया। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी जयप्रकाश जांगिड़, स्वीप टीम प्रभारी डॉक्टर जगदीश प्रसाद चोयल, सदस्य मुरली मनोहर मेघ, महेश कुमार ने दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इसके पश्चात दिव्यांग मतदाताओं ने स्कूटी पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली और दिव्यांगनों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अमित खाण्डल, वार्डन भरत सिंह सहित दिव्यांग मतदाता उपस्थित थे।

Don`t copy text!